News

जिला क्षय रोग अधिकारी ने विभागीय कर्मचारियों के जिम्मेदारियों के प्रगति की की समीक्षा

मिर्जापुर।  

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा ने बुधवार 2 अगस्त 2023 को सीएमओ कैंपस स्थित स्वामी विवेकानंद हाल में जनपद के वर्तमान क्षय विभाग की वास्तविक स्थिति जानने हेतु  आहूत बैठक में बुलाए गए समस्त टीबी कर्मचारियों के पद और उनसे संबंधित जुड़े जिम्मेदारियों के प्रगति के संदर्भ में समीक्षा बैठक किया।

डॉ. ओझा द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आप सभी अपने से जुड़े दायित्वों को स समय निर्वहन करें जिससे कि विभाग के सभी इंडिकेटर अच्छी स्थिति में बरकरार रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी द्वारा यदि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिथिलता बरती गई तो वह क्षम्य  नहीं होगा। अतः आप सभी पूरी तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का समय से निर्वहन करते रहे। किसी भी असुविधा की स्थिति में आप अभिलंब मुझे अवगत कराते हुए समस्या समाधान करा लें।

वहीं विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा जनपद के समस्त टीयू के संबंधित कर्मचारियों को टीबी जागरूकता कार्यक्रम हेतु विभागीय स्तर से भेजे गए बजट की सूचना देते हुए कहा गया कि आप लोग अपने अपने कार्य क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीबी के समक्ष लक्षणों व उसके नि:शुल्क उपचार सुविधा के साथ-साथ मरीज के खाते में दिए जा रहे प्रतिमाह ₹500 पूरे इलाज अवधि तक की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करते हुए क्षय रोग जैसे गंभीर बीमारी से उन्हें बचाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

बैठक में संध्या गुप्ता, दुर्गेश रावत, अजीत कुमार, शमीम अहमद, प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव, अवध बिहारी कुशवाहा, अवनीश दुबे, रामजीत, राजनाथ, पंकज सिंह, अंशुमान द्विवेदी के साथ डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ श्रीराम आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!