News

बजरंगियो ने प्रदर्शन कर उपद्रवियों का प्रतीकात्मक पुतला किया दहन; हरियाणा के मेवात मे श्रद्धालुओं पर उपर्द्र्वियो द्वारा गोली व पत्थर बरसाने तथा आगजनी की घटना की घर निन्दा 

चुनार, मिर्जापुर।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हरियाणा प्रदेश के मेवात मे 30 जुलाई को श्रद्धालुओं पर उपर्द्र्वियो द्वारा गोली व पत्थर बरसाने तथा आगजनी की घटना के विरोध में वुद्धवार को तहसील मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर उपद्रवियों का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।

इस संबंध में बजरंग दल के प्रांत सह संपर्क प्रमुख सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को भारी संख्या में  श्रद्धालु नलहड महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे कि उसी समय उपद्रवियों ने गोलीया और पत्थर बरसाने के साथ ही आगजनी शुरू कर दी । श्रद्धालु भाग कर वापस आने लगे तबभी उनपर हमला किया गया और उनके वाहनों में आग लगा दिया गया। जिससे बजरंग दल के दो कार्यकर्ता व समाज के दो अन्य भक्त बलिदान हुए हैं।

विश्व हिंदू परिसद, बजरंग ने मांग किया है कि मृत श्रद्धालुओ के परिजनों को एक करोड़ रुपया, घायलों को बीस लाख रुपया तथा जिनकी दुकाने, गाडीमा और बसें जलाई गई है उनकी पूरी क्षति पूर्ति की जाए।

इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक, जिलाध्यक्ष रामसिंह, जिला सहसंयोजक चेतनरायन मौर्या, नगर अध्यक्ष सौरभ सिंह, जगदीश गुप्ता, राजकुमार उर्फ राजू गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, अभय सिंह, सतीश दुबे, किशन मोहनलाल, जयप्रकाश मौर्या मौर्या आदि सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहें प्रदर्शन की खबर लगतें ही क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, कोतवाल त्रिवैणी लाल सेन पर्याप्त पुलिस बल के साथ तहसील गेट पर मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!