0 सैलानीयों के लिए एक साल बाद खुल गया, लखनिया दरी जलप्रपात
0 मांस-मदिरा को लेकर पर्यटन स्थल पर नही दिया जायेगा प्रवेश, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना वसूला जाएगा: उपजिलाधिकारी
0 5 रुपये के पर्ची कटवाकर प्रवेश करेंगे सैलानी
अहरौरा, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चुनार द्वारा दिन गुरुवार को विहंगम जल प्रपात लखनिया दरी को खोल दिया गया है। लखनिया दरी जनपद की सबसे खूबसूरत जगह है जो सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। एक साल पहले कतिपय लोगों की हादसों में मृत्यु हुई थी जिसके कारण बन्द हो गया था।
उसी के क्रम में कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर संबंधित को बैरिकेटिंग लगाने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिसमे पूर्ण हो गया है। इसी क्रम में दिन गुरुवार को एसडीएम द्वारा जल प्रपात लखनिया दरी का निरीक्षण कर गेट का ताला खोलकर, पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।
उपजिलाधिकारी नवनीत सेहरा ने कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुरुवार को लखनिया दरी गेट का ताला खोलकर, पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। और कहा कि यहां पर शराब पीना, मांसाहारी ले जाना पूर्णतय प्रतिबंधित रहेगा और गेट के पास 18 साल के ऊपर के सैलानियों का 5 रुपये का पर्ची भी कटेगा।
वही गेट के पास पुलिस द्वारा बैग की चेंकिग की जाएगी। अगर मांस-मदिरा के साथ कोई पकड़ा गया तो 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा और विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। लखनिया दरी सुबह से शाम चार बजे खुलेगी और चुनादरी जाने वाले सभी रास्तो पर प्रयाप्त पुलिस बल रहेगी।
एसडीएम द्वारा लखनियादरी पर आने-जाने वाले सैलानियों के सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुए वन विभाग की भी ड्यूटीयां लगाने के निर्देश दिये गये तथा नशिले पदार्थ शराब आदि का सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को दिये गये निर्देश।