News

संचारी रोग में आने वाले मरीजो के समुचित इलाज की व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

0 एन0आर0सी0, डायरिया एवं निमोनिया व डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण के दौरान मरीजो से वार्ता कर ली जानकारी

0 निर्माणाधीन ओ0पी0डी0 पर्चा काउंटर का भी किया गया निरीक्षण 

मिर्जापुर। 

संचारी रोग के तहत विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजो व डेंगू के मरीजो के समुचित इलाज पर्याप्त बेड, दवाओं की उपलब्धता आदि सुविधाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस व मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा के साथ मण्डलीय अस्पताल पहंुचकर विभिन्न वार्डाे का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर के सामने नव निर्मित भवन में बेडो का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कम से कम 150 बेडो की व्यवस्था सुनिश्चित कराये ताकि किसी भी स्थिति में मरीज के आने पर उसे तत्काल भर्ती कर इलाज प्रारम्भ किया जा सकें। एस0आई0सी0 मण्डलीय चिकित्सालय ने बताया कि वर्तमान में कुल 105 बेड की व्यवस्था है शेष बेडो की व्यवस्था अविलम्ब करा ली जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्लैटिनेस, वायरस के घोल/पैकेट पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था एवं दवाआंे की उपलब्धता कर ली जाय।

जिलाधिकारी ने डारिया एवं निमोनिया, काय चिकित्सा एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर एक-एक मरीजो एवं उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये अस्पताल में मिल रही सुविधिओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा एन0आर0सी0 सेंटर में पहंुचकर भर्ती कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों व उनके परिजनों से प्राप्त की तथा भर्ती के पूर्व एवं अब तक स्वास्थ्य लाभ के बारे मे जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गयी। प्रभारी एन0आर0सी0 के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 14 कुपोषित बच्चें भर्ती हैं। बच्चों के परिजनों के द्वारा बताया गया कि एन0आर0सी0 सेंटर में भर्ती बच्चों का समुचित इलाज समय से भोजन व अन्य मिलने वाली सुविधाए मुहैया करायी जा रही हैं।

 

जिलाधिकारी के क्रिटिकल गैप से प्राप्त धनराशि से निर्माणाधीन ओ0पी0डी0 पर्चा कांउटर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को 15 अगस्त 2023 तक सभी कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी डिजिटल एक्स रे कक्ष में पहुंचकर एक्स-रे कार्य का निरीक्षण करते हुये उपस्थित तीमारदारों से वार्ता कर पारदर्शिता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित टेक्निकल प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ एक्स-रे किया जाय ताकि मरीजो को कही बाहर जाने की आवश्यकता न हो। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अलावा डाॅ अंकुर व अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!