0 को आपरेटिव बैक के सभापति, सचिव एवं सहकारिता आयुक्त ने किया निरीक्षण
0 किराए की सरकारी दर पर ट्रैक्टर, धर्म कांटा, हार्वेस्टर, प्लग मशीन आदि होगी मुहैया
0 उपज को गोदाम तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर भी करायी जाएगी उपलब्ध
मिर्जापुर।
जनपद को दो करोड़ की योजना की बड़ी सौगात मिली है, जिसके तहत अब किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिलेगी। अनाज को बेचने और उगाने के लिए सरकार के द्वारा किराए पर कृषि यंत्र भी दिए जाएंगे। 2 करोड़ की यह योजना क्षेत्र के कोटवा पांडेय में मूर्त रूप लेगी। जिसके निरीक्षण के लिए शुक्रवार को जिला कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने सहकारिता आयुक्त विंध्याचल मंडल आदित्य कुमार दुबे व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोऑपरेटिव बैंक एपी अग्रवाल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया।
को आपरेटिव बैक के चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल ने बताया कि यहा 15 सौ मिट्रिक टन अनाज रखे जाने के लिए गोदाम तैयार किया जा रहा है। कार्य में शिथिलता को देखते हुए इंजीनियर व ठेकेदार को काम तेजी से शुरू कर जल्द से जल्द निर्माण करने की बात कही गई।
इस योजना के मूर्त रूप लेते ही किसानों के लिए किराए पर ट्रैक्टर, धर्म कांटा, हार्वेस्टर, प्लग मशीन आदि मुहैया रहेंगी, जिन्हें वह किराए पर लेकर अपनी खेती को पूर्ण कर सकेंगे और अब उन्हें गोदाम तक गेहूं पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि यहां उपलब्ध रहने वाले ट्रैक्टर के माध्यम से सरकारी मूल्य देकर गोदाम तक अपने अनाज को पहुंचा कर उचित दाम ले सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को कार्य तेजी से करते हुए फसल खरीद के पहले गोदाम तैयार कर देने की बात कही गई। आयुक्त सहकारिता ने बताया कि यह पूरे देश में कुल बारह स्थान पर चयनित हुआ है। वहीं प्रदेश में सिर्फ एक गोदाम का चयन हुआ है जो कि मीरजापुर जनपद को मिला है।
डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसान को किसी प्रकार से भटकना न पड़े, बल्कि किसान के चेहरे पर मुस्कान रहे जिसके लिए यह बड़ा कदम है और धान खरीद के पहले गोदाम तैयार कर लिया जाएगा। साथ ही साथ कृषि यंत्र भी सुलभता के साथ उपलब्ध रहेंगे और किसानों की आय दुगुनी करने को भी पंख लगेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, आदित्य कुमार दुबे, ए पी अग्रवाल सचिव, संध्या पांडेय, विशाल पांडेय व अवधेश देव आदि लोग उपस्थित रहे।