News

अनाथ/गरीब टीबी मरीज का सहारा बना क्षय विभाग एवं कछवा क्रिश्चियन अस्पताल 

मिर्जापुर।

मानवता का प्रतीक एवं मझवां क्षेत्र के लिए हमेशा समर्पित भाव रखने वाले कछवा क्रिश्चियन अस्पताल द्वारा अपने चिकित्सकीय सेवा व्यवस्था अंतर्गत कैंसर, टीबी, विकलांग आदि बड़े बीमारियों से ग्रसित तमाम गरीब बेसहारों का सहारा बनने का दायित्व पूरे अंतर्मन से बराबर निभाया जा रहा है।

इस क्रम में ही चंद दिनों पहले शारीरिक अस्वस्था के कारण दो जून की रोटी को भी मोहताज, खुले छत के नीचे जिंदगी बिता रहे बीमार व्यक्ति की प्राप्त सूचना पर अस्पताल द्वारा तत्काल पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करते हुए उसका नि: शुल्क प्राथमिक उपचार प्रारंभ करते हुए अस्पताल की तरफ से भोजन आदि सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। एक अगस्त के जांचोंपरांत टीबी रोग से ग्रसित होने की मिली सूचना पर क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर मरीज से संपर्क करते हुए उसका हाल खबर लिया गया। साथ ही उसे निःशुल्क सरकारी दवा सुविधा उपलब्ध कराते हुए उसे सरकार द्वारा टीबी मरीज को दिए जा रहे ₹500 प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक की धनराशि सुविधा भी उपलब्ध कराने हेतु औपचारिकताओं की पूर्ति करने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है।

सतीश यादव द्वारा उपस्थित कछवा सीएससी एसटीएस प्रदीप कुमार को मरीज का देखरेख करते रहने की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि यदि मरीज के दैनिक उपयोगी कोई आवश्यकता पूर्ति होने में यदि असुविधा पाते हैं तो मुझे अवगत कराने का कार्य अवश्य करेंगे। सतीश यादव द्वारा मजबूर टीबी मरीज के प्रति निभाए गए। इस माननीय कर्तव्य के लिए हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्र एवं अन्य स्टाफ की भूरि भूरि सराहना हो रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!