संचारी रोग अभियान में खराब प्रगति वाले तीन विभागीय अधिकारियों से की गयी स्पष्टीकरण की मांग
मिर्जापुर
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यवेक्षण कार्ययोजना-सघन मिशन इंद्रधनुष-5 अभियान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत शून्य से पांच वर्ष आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और लक्षित गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु विशेष सत्रो का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। मिजिल्स रूबेला उनमूलन के दृष्टिगत भी विशेष रूप से एम0आर0 वन एवं दो के साथ-साथ पी0सी0वी0 एवं एफ0आई0पी0वी0-3 खुराक के कवरेज में सुधार लाने के साथ-साथ डी0पी0टी0-1 बूस्टर एवं डी0पी0टी0-5 वर्ष एवं टी0डी0-10/16 कवरेज पर विशेष ध्यान व निगरानी करने का निर्देश दिया गया। टीकाकरण कवरेज के प्रतिशत को भी बढ़ाने के लिये सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 06 दिवसो को सम्मिलित करते हुये जिसमें प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर 2023 एवं तृतीय चरण दिनांक 09 से 14 अक्टूबर 2023 के सम्पादन एवं सफलतापूर्वक कार्यक्रम करने पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि एम0आर0 उन्मूलन के लिये किये जा रहे प्रयासों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं अतएव शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के पूरे जनपद में अभियान को पूरी निष्ठा पूर्वक चलाया जाय ताकि जनपद में 05 वर्ष तक के एम0आर0 टीके की खुराको से छूटे हुये बच्चों की पहचान कर इस अभियान के तहत उन्हे प्रतिरक्षित किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय पर्यवेक्ष के रूप में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जिसमंे डाॅ बी0के0 चैधरी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को पटेहरा व राजगढ़, डाॅ अनिल कुमार ओझा डी0आई0ओ0 कछवा व सीखड़, डाॅ मुकेश प्रसाद उप मुख्य चिकित्साधिकारी विजयपुर व गुरूसण्डी, डाॅ गुलाब वर्मा उप मुख्य चिकित्साधिकारी चील्ह एवं पड़री, डाॅ सुदीप सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी चुनार व जमालपुर, डाॅ बी0के0 भारती उप मुख्य चिकित्साधिकारी को नगर एवं डाॅ अजय कुमार सिंह डी0पी0एम0 को लालगंज व हलिया के लिये पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाया गया हैं।
संचारी रोग के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग अभियान के दौरान कराये गये कार्यो के रिपोर्ट मैच न करने पर पुनः जांच के निर्देश दिये गये। अभियान के तहत पंचायती राज विभाग के खराब प्रगति पर जिला पंचायत राज अधिकारी से स्पष्टीकरण मांग की गयी। डब्लू0एच0ओ0 के पदाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उनके द्वारा किये गये जांच की समस्त रिपोर्ट नोडल अधिकारी संचारी रोग को उपलब्ध कराया जाय। बैठक में यह भी बताया गया कि सर्वे के दौरान पाया गया कि तहसील मड़िहान के अन्तर्गत शौचालयों की उपयोगिता की प्रतिशत कम है जिस पर लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा घर-घर सर्वे की कम प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को बनाये गये माइेक्रो प्लान एवं घर-घर सर्वे की डब्लू0एच0ओ0 के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत कराये गये कार्यो की प्रगति कम होने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, सभी एम0ओ0आई0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।