News

जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस; स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही अस्पतालों में मरीजो व जेल के बन्दियों में वितरित किये जायेंगे मिष्ठान व फल

0 मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत भी आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

मिर्जापुर।
भारत देश की स्वतंत्रता के 76वें स्वाधीनता दिवस समारोह एवं मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम को परम्परागत, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के गणमान्य नागरिको, स्वंय सेवी संगठनो, विभिन्न स्कूलो/कालेजो के प्रधानाचार्यो एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह को मनाये जाने हेतु लिये गये निर्णय के अनुसार जिसको जो जिम्मेदारी दी गयी है वह पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करे तथा उक्त दिवस को अपने-अपने घरो को दीप मालाओं से सुसज्जित करें। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को मनाये जाने हेतु सम्पूर्ण जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि निष्ठा पूर्वक कार्यक्रम को ऊचाई प्रदान किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे वर्ष भर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने सभी अपील करते हुये कहा कि सभी लोग 13 से 15 अगस्त 2023 तक अपने घरो पर तिरंगा लगाये ताकि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट प्रेम की भावना जागृत हो सके तथा स्वतंत्रता के प्रतीको प्रति सम्मान भाव हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारीश्रीलक्ष्मी वीएस ने मेरी माटी-मेरा देश के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि गांव में मिट्टी को नमन, वीरो का वन्दन नाम से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अमृत सरोवर या अन्य सार्वजनकि स्थानों पर जुटकर वीर सपूतो को याद किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वदेशी प्रजातियों 75 पौधे लगायें जायेंगे तथा सेवा में लगे सैनिको/पूर्व सैनिको/उनके परिजनो का सम्मान किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के दिन शहीद उद्यान नारघाट में शहीदो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। सरकारी तथा गैर सरकारी भवनो/कार्यालयों में ध्वजारोहरण, अस्पतालों में मरीजो तथा वृद्धाश्रम में को फल वितरण कार्यक्रम, विभिन्न स्थलों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के बारे में जानकारी, वन्दे मातरम व जन गण मन का सामूहिक गान राष्ट्रीय एकता अखण्डता तथा धर्म निरपेक्षता एवं शासन द्वारा बताये गये कार्यक्रमो एवं गोष्ठी परिचर्चा आदि का अयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों व स्ंवय सेवी संगठनो व गणमान्य नागरिको को स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के दृष्टिगत कार्य सौपे गये हैं सभी से अपील करते हुये कहा कि वे निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यो का निर्वहन सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अरवन्दि राज मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी भानू प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!