News

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर लोकसभा 2024 चुनाव जीतने का सपा ने लिया संकल्प

0 भाजपा ने जो झूठे सपने दिखाये थे उनकी सच्चाई लोग जान गयेः देवी प्रसाद चौधरी
मीरजापुर।

समाजवादी पार्टी ने समाजवाद के पुरोधा व चिन्तक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 91वीं जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्वांजलि अर्पित कर वक्ताओ ने सन् 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीति बताई। पार्टी कार्यालय लोहियाट्रस्ट सभागार पर आयोजित मासिक बैठक में जिले भर के नेताओं व पदाधिकारियों ने बूथ गठन पर जोर दिया और खाद पानी बीज का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के पदचिन्हो पर चलकर समाजवादी पार्टी मजबूत बनाना है। उन्होने कहा कि भाजपा लाख चालाकी कर लेकिन सन् 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर जाना ही है जनता इनके जनविरोधी नीतियों से तंग आ गई है। भाजपा ने जो झूठे सपने दिखाये थे उनकी सच्चाई लोग जान गये है। जनता के सब्र का बांध टूट रहा है।
उन्होने कहा कि जब से पीडीए की चर्चा आयी है भाजपा मे घबड़ाहट बढ़ गई है। समाज का हर वर्ग मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आक्रोशित है। बूथ स्तर तक समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से चुनावी तैयारी कर रही है, इस बार सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार तय है।
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पार्टी संगठन को बूथ स्तर से मजबूत करना है। बढ़ती महगांई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है भाजपा ने देश में नफरत का माहोल फैला रखा है। जिससे मणिपुर जैसी घटनायें हो रही है। श्री चौधरी ने बूथ कमेटी प्रभारियों को अति शीघ्र कमेटियां गठित कर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये। इस बार लोकसभा चुनाव में इंडिया और पीडीए मिलकर केन्दं्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी।
श्री चौधरी ने कहा कि किसी भी संघटन की शक्ति उसके कार्यकर्ता होते है, उन्होंने सभी से कहा कि अपनी बूथ कमेटी को सक्रिय करने का काम करे जो लोग सक्रिय नही है उनकी जगह सक्रिय और पार्टी के पुराने लोगो को सम्मान के साथ सक्रिय करे। कहा कि अब समय आ गया है कि कार्यकर्ता गली गली गांव गांव जाकर जनता के बीच जाकर मोदी और योगी सरकार की असफलता और झूठ को बेनकाब करने का काम करे, उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को सेक्टरवार जन पंचायत लगाकर सभी कार्यकर्ता एक साथ जुटकर सपा की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का काम करें।
बैठक में पूर्व सांसद लालचन्द कोल, पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, रविन्द्र बहादुर सिंह, आशीष यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, रोहित शुक्ला, दामोदर मौर्या, रामगोपाल बिन्द, अमिताभ पाण्डेय, रामजी मौर्या, आदर्श यादव, सुनील सिंह पटेल, आरिफ खान, स्वामी शरण दूबे, ध्रुवजी पाण्डेय, अशोक मिश्रा, सुरेश यादव, पनवीन बानो, बलराम यादव, नागेन्द्र तिवारी, चन्दन यादव, श्याम मोहन यादव, चन्दन पटेल, झल्लू यादव, शैलेष पटेल, सत्यप्रकाश यादव, राणा प्रताप सिंह, हरिशंकर यादव, जमुना यादव, कन्हैया यादव, मुकुन्द यादव, दिलीप गुप्ता, सलीम बादशाह, राकेश यादव, संतोष यादव, जमाल अहमद, कुतुबुद्दीन अंसारी, राजेन्द्र यादव, ओमप्रकाश सोनकर, शोले देवी, बन्दना गुप्ता, रजिया, सुल्ताना, शहनवाज खान, रवि यादव, मो0 रफीक, पिन्टू यादव, बब्बूलाल यादव, सूर्यकान्त सिंह, संग्राम बिन्द, अशोक यादव, राममिलन यादव, मेवालाल प्रजापति, सुशील सिंह, श्याम चन्दन सोनकर, जयमंगल यादव, गणेश केशरी, राजकुमार यादव, दिनेश यादव, विजय पटेल, महिपाल सिंह, दीनानाथ प्रजापति, विजय यादव, दीपक मौर्या, विजय मौर्या, योगेश यादव आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!