मिर्जापुर।
शनिवार को सायं लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस होटल के सभागर में बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के साधारण सभा की बैठक में समिति के सदस्य पवन बरनवाल के द्वारा समिति के विजय बरनवाल का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया। जिसे साधारण सभा के सदन में सभी ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया।
नए अध्यक्ष विजय बरनवाल के मनोनयन के उपरांत समिति के संरक्षक एड० राधेश बरनवाल, ओमकार नाथ बरनवाल, गोपीनाथ बरनवाल, वरिष्ठ समिति के सदस्य गोविंद बरनवाल, मुरारीलाल बरनवाल, अशोक बरनवाल ने माला पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सम्मान किया।
अध्यक्ष के मनोनयन उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय बरनवाल जी ने सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। साथ ही वर्ष 2023 की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे रमन बरनवाल को मंत्री, आशुतोष बरवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस तरह 31 सदस्यों की कार्यकारिणी सदस्यों का घोषणा किया गया।
अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने दिनांक 6 अगस्त को आयोजित महासभा की बैठक में समिति एवं संग सदन के सभी विषयों को रखने के लिए संरक्षक ई० विवेक बरनवाल को दो दिन 6 एवं 7 अगस्त के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया।
उपाध्यक्ष विजय कुमार बरनवाल, ललित बरनवाल, सरस जी बरनवाल, अमित बरनवाल, गौरव बरनवाल को, सह मंत्री रमन बरनवाल एवं पवन बरनवाल को, सह कोषाध्यक्ष कुशल बरनवाल को, आय-व्यय निरीक्षक संजय कुमार बरनवाल को, सूचना मंत्री रत्नेश जी वरनवाल को, सूचना मंत्री डिजिटल दिलीप बरनवाल को, सांस्कृतिक मंत्री प्रवीण कुमार बरनवाल एवं गोविन्द जी बरनवाल को, समिति का प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी सुजित बरनवाल को, भण्डार व्यवस्थापक चन्द्रकांत बरनवाल को बनाया गया है।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे डा० ओम प्रकाश बरनवाल, नर्वदेश्वर बरनवाल, लाल बहादुर बरनवाल, कैलाश बरनवाल, मनीष जी बरनवाल श्री पियूष बरनवाल, रोहित बरनवाल, सचिन बरनवाल, प्रशांत बरनवाल, शैलेष जी बरनवाल, आशुतोष बरनवाल, राहुल जी बरनवाल, राकेश जी बरनवाल को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में महिला संघ की राष्ट्रीय मंत्री सुनिता बरनवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिपा बरनवाल, मीरजापुर समिति की संरक्षिका उमा बरनवाल, सुधा बरनवाल के साथ 70 सदस्यों को सम्मानित किया गया।