News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर दिया धरना; दस घंटे बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज

चुनार, मिर्जापुर।

रेलवे स्टेशन परिसर में अति प्राचीन हनुमान जी के मंदिर को तोडवाये जाने व मंत्री से शिकायत करने के बावत उपजे विवाद को लेकर रेलवे में कार्यरत सीनियर सेक्सन इंजीनियर (वर्क) द्वारा सभासद पति के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर धरना प्रदर्शन शुरू किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उसमानपुर मुहल्ले के सभासद पति संजय सोनकर तीस जुलाई की शाम रेलवे परिसर स्थित अति प्राचीन हनुमान जी मंदिर पर दर्शन पूजन करने गये थे। दर्शन करके बाहर ही निकले थे कि इसी दौरान सीनियर सेक्सन इंजीनियर अभिषेक राज द्वारा सभासद पति को रोककर कहा गया कि मंत्री जी मेरी शिकायत करके क्या कर लिए और नाम पूछे तो नाम बताने के बाद उनके द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा गया कि खटीक,चमार हमारे यहाँ बनीहारी करते है।

मामले में सभासद पति ने रेलवे अधिकारी के विरूद्ध कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया गया जिससे आक्रोशित भाजपा सभासद व कार्यकर्ताओं ने सोमवार की सुबह कोतवाली पहुचें और कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्य द्वार पर ही धरनें पर बैठ गए। भाजपा सभासदों व कार्यकर्ताओं के धरने पर बैठने की खबर लगते ही पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह मौके पर पहुचें लेकिन बात नही बन पायी तत्पश्चात मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा पहुचें जिन्होंने समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। लगभग दस घंटे बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज हुआ।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!