मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश भू गर्भ जल अधिनियम-2019 के अन्तर्गत भू जल उपभोक्ताओं के आवेदनो के निस्तारण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जनपद में भू जल निष्कर्षण के लिये बनाये गये कूपो के रजिस्ट्रेशन एवं एन0ओ0सी0 दिये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनो का निस्तारण भू गर्भ जल विभाग के नोडल अधिकारी के द्वारा ससमय किया जाय। प्राप्त आवेदनो को समिति की बैठक में एन0ओ0सी0 देने का निर्णय लिया गया समिति के समक्ष प्राप्त आवेदनो को स्वीकृत करते हुये एन0ओ0सी0 देने का निर्देश दिया गया। समिति में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई, जल निगम, वन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।