मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना जमालपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांकः 08.08.2023 को थाना जमालपुर पुलिस को थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस टीम दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरियों राजकुमार उर्फ मंगरू चौरसिया, बिल्लू उर्फ सुजीत सिंह, पवन कुमार सिंह, राजकुमार पटेल, अरूण कुमार सिंह, व्यास जी सिंह, आजाद सोनकर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जुआरियों की जामातलाशी से ₹ 26230/- नगद, मालफड़ से ₹ 134000/-(कुल ₹ 160230/-), 01 अदद अल्टो कार, 12 अदद मोटरसाइकिल, 06 अदद मोबाइल, एक अदद गमछा व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर मु0अ0सं0-127/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना जमालपुर मनोज कुमार मय पुलिस टीम रहे।