मिर्जापुर।
विश्व आदिवासी दिवस पर गोंड आदिवासी समाज के तत्वावधान मे रैली निकाली गई। इस दौरान नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी बतौर मुख्य अतिथि एवं सभासद राधेश्याम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल हुए। बता दे प्रत्येक साल 09 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी आदिवासी समाज के जागरूकता और अधिकारों के लिए गोंड आदिवासी समाज द्वारा रैली निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी समाज के सुरक्षा, जागरूकता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर साल आदिवासी दिवस मनाया जाता है। विश्व के हर कोने में विभिन्न संस्कृति, भाषाओं और विविधताओं के आदिवासी समाज के लोग रहते है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए है। द्रौपदी मुर्मू के रूप में देश की पहली आदिवासी महिला सबसे शीर्ष संवैधानिक पद को संभाला है। आदिवासी समाज ने जहा स्वतंत्रता में अपनी भूमिका निभाई थी। वही आदिवासी समाज ने पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाई है। मुख्य रूप से रामप्यारे गोंड, चमन गोंड, राम नगीना गोंड, श्यामू गोंड, शुभम गोंड, पवन गोंड, रामसागर गोंड, अशोक गोंड, अनिल गोंड, दिलीप गोंड, धीरेंद्र गोंड, हजारी गोंड, काजू गोंड, जगदीश गोंड, बृजेश गोंड, शिला गोंड, संतोष गोंड, अजय गोंड इत्यादि लोग रहे।