मिर्जापुर।
जनपद को टीवी मुक्त श्रेणी में लाने हेतु क्षय विभाग द्वारा लगातार नए नए पहल से अंजाम देने का प्रयास जारी रखा गया है। इस प्रयास के तहत ही बुधवार दिनांक 9 अगस्त 2023 को पड़री क्षेत्र के शिवलोक महाविद्यालय में आयोजित टीबी जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित अध्यापकों एवं बच्चों के बीच रोग संबंधी जानकारी विस्तार से दी गयी।
श्री यादव द्वारा टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से दी जा रही नि:शुल्क जांच एवं इलाज सुविधा के अलावा मरीज को दिए जाने वाले ₹500 प्रति माह, पूरे इलाज अवधि तक के विषय में भी विस्तार से बताते हुए बच्चों से अपील की है कि आप सभी यदि अपने घर के मात्र नजदीकी 10 घरों के लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करने का एवं किसी लक्षण प्रभावित व्यक्ति को आप द्वारा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का सहयोग किया जाता है, तो यह कार्य अपने समाज और देश हित में उचित एवं सराहनीय कदम होगा, क्योंकि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा और भक्ति है।
कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग टीम के समक्ष कुछ विद्यार्थियों द्वारा अपने जिज्ञासा भरे प्रश्न रखते हुए उचित सलाह लिया गया। कार्यक्रम में क्षय विभाग पड़री के एलटी अंबुज श्रीवास्तव, एसटीएस अरुण कुमार के साथ ही विद्यालय प्राचार्य शशिकांत प्रताप सिंह, डाक्टर विजय दूबे, डॉक्टर सीबी सिंह, श्रीमती विभा सिंह, सुनीता सिंह आदि उपस्थित रहकर सहयोग दिए।