News

आबकारी 74 प्रतिशत, परिवहन 61 प्रतिशत, मण्डी 22 प्रतिशत की वसूली; कर एवं करेत्तर वसूली प्रगति बढ़ाने का दिया गया निर्देश

0 वाणिज्य कर, वन विभाग के कम प्रगति पर शो काज नोटिस जारी करते हुये लक्ष्य सापेक्ष प्रगति लाने का दिया निर्देश
मिर्जापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर अपर जिलाािधकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करतेत्तर/राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कर विभागवार व तहसीलवार प्रगति समीक्षा की गयी।

 

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज, उप जिलाधिकारी न्यायिक वी0के0 सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

कर एवं करेत्तर वसूली समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर एवं वन विभाग की सबसे कम प्रगति पर सम्बन्धित अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुये कहा कि अगले माह मासिक लक्ष्य की प्रगति निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आबकारी 74 प्रतिशत, परिवहन 61 प्रतिशत, मण्डी 22 प्रतिशत की वसूली समीक्षा के दौरान पायी गयी। स्टाम्प पंजीयन सहित विद्युत देय एवं खन्न की वसूली प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। राजस्व वसूली समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी तहसीलो के तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि वाणिज्य कर विभाग से विभिन्न तहसीलों में 93 आर0सी0 वसूली लम्बित हैं। उन्होने कहा कि विशेष ध्यान देते हुये आर0सी0 के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करें। विद्युत देय में लालगंज, स्टाम्प देय में चुनार, संग्रहण व्यय मड़िहान व लालगंज को वसूली प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों में अमीनवार वसूली की समीक्षा की जाय तथा सबसे खराब वसूली वाले अमीनों के विरूद्ध कार्यवाही भी किया जाय। इस अवसर पर न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के निस्तारण पर बल देते हुये अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 05 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमों को प्राथमिकता देते हुये निस्तारण सुनिश्चित करें। आडिट आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सभी उपजिलाधिकारी को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। राजस्व संहित के अविवादित वरासत, दाखिल खारिज, तालाबों एवं आवीय कृषि भूमि का आंवटन तालाब पोखरों आदि अवैध अतिक्रमण मुक्त कराने की भी समीक्षा की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!