स्वास्थ्य

मंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सको की टीम ने महिला के पेट से निकाला ढाई किलो का टयूमर

 

मिर्जापुर।
मा विन्ध्यवासिनी स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज मिर्जापुर के अधीन संचालित मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर प्राचार्य डा आरबी कमल के निर्देशन मे अपनी उच्च चिकित्सकीय सुविधाए से नित नयी उपलब्धिया हासिल कर रहा है। इसी क्रम मे शुक्रवार को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के नाम एक और अविश्वसनीय उपलब्धि हाथ लगी। चिकित्सको की टीम ने 15×20 सेमी क्षेत्रफल का लगभग 2.5 किलोग्राम का विशाल फाइब्रॉएड यानिकि टयूमर महिला की पेट की हिस्टेरेक्टॉमी के उपरान्त निकाली। यह टयूमर गाल ब्लैडर मे था, जिससे महिला काफी दिनो से परेशान थी। डॉ. शुभम (एसआर) के मार्गदर्शन में सर्जरी की गई। इस सर्जरी का डॉ. जूही देशपांडे (एचओडी) गायनी ने ओटी टीम के साथ कयाा। इस दौरान एनेस्थेटिस्ट डॉ. करिश्मा (एसआर) रही। मिल रहे समर्थन और प्रोत्साहन के लिए प्रिंसिपल डा आरबी कमल के प्रति सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!