मिर्जापुर।
शहर के बुढेनाथ मुहल्ला स्थित श्रीजी पैलेस होटल में सामाजिक सरोकार और महिला उत्थान को समर्पित कौशिकी फाउंडेशन के तत्वावधान मे सावन तीज मेला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें संस्था के प्रयास से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ महिलाओं ने विविध प्रकार के स्टॉल्स लगाए, जिसमें राखियां, भगवान के वस्त्र, साड़ियां कुर्तियां, ज्वेलरी और विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल्स शामिल रहे। इस उपलक्ष्य में बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और महिलाओं की तीज क्वीन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस उपलक्ष्य में औषधि फाउंडेशन समर कैंप में नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं ने एक स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस मेले में जनपद वासियों ने जमकर शॉपिंग की और मेले का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर कौशिकी फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं संस्थापक वीणा खंडेलवाल, डॉली सर्राफ, रुचि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, सुषमा खंडेलवाल, पूजा केसरी, एनी केसरी, नेहा मौर्य, रश्मि जयसवाल और नीतू अग्रवाल सभी कौशिकी सदस्य पारंपरिक राजस्थानी परिधान में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में श्रीमती रंजना जायसवाल और श्रीमती पूजा अग्रवाल ने जज की भूमिका निभाई।