0 आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर होगा कवि सम्मेलन, देश प्रदेश के नामी गिनामी कलाकार होंगे शामिल
0 75 सफाई मित्रो को भी किया गया सम्मानित, अमृत महोत्सव पर किया जायेगा वृक्षारोपण
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने रविवार की दोपहर नगर के ऐतिहासिक इमारत घंटाघर में प्रेस वार्ता की।पत्रकारों से रूबरू होते हुए नपाध्यक्ष ने कहा की देशी गुलाबी पत्थरों पर महीन नक्काशियों से बना यह घंटाघर अपने दुर्लभ नक्काशी के साथ ही रोमन स्थापत्य कला के लिए भी काफी मशहूर है। अंग्रेजी हुकूमत में 1891 में बनकर तैयार हुआ घंटाघर का ऐतिहासिक इमारत मीरजापुर की सांस्कृतिक पहचान और विरासत है। जिसके निर्माण के लिए मीरजापुर के व्यापारियों और उस समय के तात्कालिक अधिकारियो का योगदान है।
लंदन की कंपनी के द्वारा बनाई गई घड़ी सालो से बंद थी और कुछ महीने पहले गिरी बिजली के कारण क्षतिग्रस्त भी हो गई थीं। चुकी चुनाव के दौरान स्थानीय जनता से मैने घड़ी ठीक कराने का वादा भी किया था। दिल्ली की लालकिला अन्य ऐतिहासिक धरोहरों में कार्य करने वाली मेडिवल इंडिया कंपनी से संपर्क किया गया। कंपनी की टीम ने यहां निरीक्षण कर डिजिटल घड़ी लगाने का सुझाव दिया है। कम्पनी द्वारा 15 अगस्त तक डिजिटल घड़ी लगाने का वादा किया है। इसके साथ मीनार पर लगे 300 किलो के घंटे स्वरूप वही रहेगा। केवल इसे अंदर से डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है।
घड़ी पूरी तरह से सेटेलाइट और जीपीयस सिस्टम पर आधारित है।इमारत की मीनार को भी ट्राई कलर की लाइट लगाई जा रही है। जो ऑटोमोड में सुबह बंद भी हो जायेगी।सालो बाद इस ऐतिहासिक इमारत की घड़ी फिर से चलेगी और नगर को घंटाघर इमारत से घंटो की गूंज सुनाई देगी। आजादी के अमृत के 75वे महोत्सव के समापन पर मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डो से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने वाले 75 सफाई मित्रो को सम्मानित भी किया गया है।
इन सफाई मित्रो ने मेहनत और लगन के साथ कार्य कर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग किया है। अमृत महोत्सव के समापन पर महावीर पार्क में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियो के शिलाफलकम को लगाया गया है।
इसके साथ ही 14 अगस्त को अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया जाना है।स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिसमे देश प्रदेश के नामी गिनामी कवि भाग लेंगे। जिसमे लोकप्रिय कवि अनामिका जैन अम्बर अपने पूरी टीम साथ मिर्जापुर आयेगी।