मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अमृत महोत्सव के समापन पर 77वे स्वतंत्रता दिवस को मंगलवार की सुबह नगर के विभिन्न स्थलों पर पहुँचकर तिरंगा फहराया।नपाध्यक्ष ने लालडिग्गी स्थित नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पहुँचकर ध्वजारोहण किया। नगर के घंटाघर सहित कई स्थानों पर पहुँचकर तिरंगा फहराया। देश के आज़ादी में शहीद हुये क्रान्तिकारियो के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके बलिदान को याद किया।
नपाध्यक्ष ने कहाकि आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन पर पुरा देश जश्न में डूबा हुआ है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों को याद किया जा रहा है। महावीर पार्क में नगर के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियो के शिलाफलकम को भी लगाया गया है, जिससे युवा पीढ़ी उनके बलिदान को याद कर सके।
हर-घर तिरंगा अभियान में पूरे देश मे अलग उत्साह देखने को मिला।लोग अपने से जागरूक होकर अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा को लहराया है। नगर के लोगो से शहर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है।इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। तभी हमारा शहर सुंदर और स्वच्छ बन सकेगा।