News

प्राथमिक विद्यालय मे स्मार्ट क्लास हेतु भारत विकास परिषद ने दिया स्मार्ट टीवी, किया उदघाटन

मिर्जापुर।

भारत विकास परिषद “भागीरथी” शाखा के तत्वावधान मे ७७ वॉ स्वाधीनता दिवस प्राथमिक विद्यालय तोसवां द्वितीय ब्लाक – पहाड़ी में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह १० बजें मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चरणों में पुष्प अर्पित कर आप को नमन किया। १०.२५ बजें विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य और प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख ललित मोहन खंडेलवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित सभी जनों ने झंडे को सलामी देकर एक साथ राष्ट्रगान किया।

अध्यक्ष ने स्वागत उदबोधन दिया। आज प्राइमरी स्कूल के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत, नाटक एवं बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गयी।   भागीरथी शाखा के सदस्य दिलीप कुमार ने देश भक्ति का बहुत ही सुन्दर गीत सुनाया, जिसको सुनकर वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने तालियों से उनका उत्साहबर्धन किया। भागीरथी शाखा की तरफ से स्कूल के बच्चों को स्मार्ट क्लास की पढ़ाई पढ़ने के लिये ३२” का स्मार्ट टीवी भी दिया एवं स्मार्ट क्लास का उदघाटन भी किया गया। विधालय की स्नेहा, आशुतोष, प्रिया, रितु, हिमांशु, प्रियांशु, प्रिंस, सत्यम आदि बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। दोहा (कतर) से आये अतिथि रजनी मालवीय, विभोर एवं मुम्बई से आये आशीष मालवीय ने बच्चों का इतना उत्साह वर्धन कार्यक्रम देखने के बाद २१०० रुपये का पुरस्कार बच्चों को दिया।

प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख (दिव्यांग ) ललित मोहन खंडेलवाल ने अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिये बच्चों को एवं स्कूल के स्टाफ को एक मेमंटो देकर पुरस्कृत किया। संचालन राशि जायसवाल एवं दिव्या गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत मे आये सभी बच्चों, उनके साथ आये अभिवावको एवं स्कूल के स्टाफ को एवं भागीरथी शाखा के सभी सदस्यों को शाखा उपाध्यक्ष (सेवा) सीए पंकज खत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया। करीब 200 बच्चों को शाखा एवं स्कूल की तरफ से कॉपी, पेन्सिल, पेन, बिस्कुट, चॉकलेट एवं लड्डू दिया गया।

स्कूल परिसर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष धीरज सोनी, पंकज खत्री, गोपी मोहन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, रमेश त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश पाठक, अजय जायसवाल, ललित मोहन, दिलीप, सुभाष गुप्ता, रमेश चंद्र मालवीय, विनोद केशरवानी, झरिहंग यादव, सर्वेश गुप्ता, दीपक केसरी, राजुल अग्रवाल, भईया लाल, विष्णु केसरवानी अखिलेश, राम जी, अभय अग्रहरि, गुंजन जायसवाल, सुजाता केसरी, मंजू कसेरा, सुषमा जायसवाल, पूजा केसरी, सुधा मालवीय, रजनी, मंजू जायसवाल, सुषमा जायसवाल, रश्मि, शुभांगी जायसवाल, समृद्धि जायसवाल और ग्रामीण से आयें वृद्धजनों की उपस्थिति रहीं।
सभी लोगों ने विधालय के कार्यक्रम पश्चात, पिकनिक भी मनाई जिसमें और दाल चावल बाटी चोखा और चूरमा का आनन्द लिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!