News

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक 18 अगस्त को आयुक्त कार्यालय सभागार में और जन सुनवाई हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन 18 अगस्त को होगी 

 

मीरजापुर, 17 अगस्त 2023- शासन के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में दिनांक 18 अगस्त 2023 को आयुक्त कार्यालय स्थिति के सभाकक्ष में मण्डलीय समीक्षा बैठक की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुये संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 10ः30 से 01ः30 बजे तक लघु सिचाई/सिचाई विभाग, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, पशु पालन, कृषि, चिकित्सा स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, जल निगम, खाद्य एव रसद, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, पिछड़ा, दिव्यांग, अल्प संख्यक कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्योग विभाग, श्रम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, खाद्यी ग्रामोद्योग, सहकारिता नियोजन विभागो की समीक्षा की जायेगी। तथा 02 बजे 02ः30 बजे तक गृह विभाग/कानून व्यवस्था तदुपरान्त 02ः30 से 4ः30 बजे राजस्व विभाग के कर करेत्तर, भूतत्व एवं खनिकर्म, आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, शासन संदर्भ की समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा की जायेगी।

 

जन सुनवाई हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन 18 अगस्त को

मीरजापुर 17 अगस्त 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 18 अगस्त 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत दाढ़ीराम, महुआरी, विकास खण्ड मझवा में चड़िया, गोतवां, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत दुबरा पहाड़ी, हुरूआ, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में रामपुर, लखनपुर, विधानसभा छानबे/नगर विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत चड़ैचा, बंसत पट्टी, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में गंगहरा कला, महोदव, विकास खण्ड हलिया में इंद्रवार, सिकटा, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में रैकल, तुलसीपुर, विकास खंड राजगढ़ में कुड़ी, नदिहार, विधानसभा चुनार विकास खण्ड नरायनपुर में बल्लीपुर, रजौली, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड जमालपुर में विक्सी, दौलताबाद, विधनसभा चुनार विकास सीखड़ में प्रमापुरर एवं रूदौली में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चौपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को मा0 सांसद/मा0 विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!