मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आंकाक्षात्मक विकास खण्डो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मीरजापुर 16 अगस्त 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आकांक्षात्मक विकास खंडों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों को कुपोषण के निवारण हेतु नवाचार करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गई। विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान समस्त प्रकार की पेंशन यथा विधवा, वृद्धा, दिव्यांग लाभार्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा के दौरान 62 स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है वे तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करायंे। मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यो को भी गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन एवं आवास को प्राथमिकता देते हुए शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।