News

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की हुई समीक्षा बैठक 

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गौ आश्रय स्थल, जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति समीक्षा की बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद स्तरीय समिति के सदस्यगण प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी तथा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के लाभार्थियों द्वारा पालित गोवंश का सत्यापन संबंधित लेखपाल ग्राम पंचायत सचिव द्वारा एक सप्ताह के अंदर कराकर सत्यापन सूची पशु चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जनपद स्तरीय निराश्रित गौ आश्रय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को एस0एफ0सी0 पुलिंग प्रत्येक ग्राम पंचायत से निकटतम गो आश्रय स्थलों को समन्वय स्थापित कर कराए जाने का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि निर्माणाधीन निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों का शीघ्र निर्माण कराकर संचालित कराने का निर्देश समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिया। निराश्रित गौ आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश के भरण पोषण की धनराशि हेतु मांग पत्र ससमय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएं। वृहद गौ संरक्षण केंद्र जंगलमोहल को नियमानुसार स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित कराए जाने का निर्देश देने के साथ खंड विकास अधिकारी राजगढ़ एवं पशु चिकित्सा अधिकारी जंगलमेहल को एनजीओ पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश प्रदान किया गया।

राजस्व विभाग के अधिकारियों को चारागाह की भूमि खाली कराकर चरागाह युक्त कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करायें।

उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जो पशु चिकित्साधिकारी सही से कार्य नही कर रहे है उनको वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 अजय प्रताप सिंह, तहसीलदार मड़िहान, नायाब तहसीलदार चुनार, क्षेत्राधिकारी सिटी शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सभी खण्ड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!