News

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 79 वी जयंती मनाई गयी

मिर्जापुर।

20 अगस्त को आवास विकास कॉलोनी राजीव गांधी पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की 79 वी जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा राजीव गांधी ने 21 वीं सदी के भारत का रोडमैप देश के सामने रखा था।

एक ऐसा भारत जिसमें युवाओं की ताकत, गांवों की शक्ति, महिलाओं की क्षमता, नई तकनीकियों के प्रयोग को अभिव्यक्ति मिले। श्री खान ने कहा की राजीव गांधी ने संचार क्रांति, पंचायती राज, 18 साल के नौजवानों को वोटिंग देने का अधिकार दिलाया था। खान ने कहा कि राजीव गाँधी जी का  सपना था 21 वीं सदी में भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाने का था।

कांग्रेस के नेता सुधाकर एवं यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमर दुबे ने भी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि युवाओं के लिए हमेशा स्वर्गीय राजीव गांधी आगे बढ़ाने का काम करते थे। दुबे ने कहा कि आज हम सब संकल्प लेते हैं कि इनके बताए हुए रास्ते पर चलने का कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति पप्पू, अंकुर श्रीवास्तव, आजाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, जुगि लाल, धीरज जयसवाल आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!