मिर्जापुर।
समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के जिला कार्यालया लोहियाट्रस्ट में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव आदर्श यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी संगठन को जिले से लेकर बूथ स्तर तक गठन करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि भारत का संविधान व आरक्षण तथा लोकतंत्र खतरे मे है। भाजपा आरक्षण पर डाका डाल रही है, जो यह चिंतनीय है दुखद है। भाजपा सरकार जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रही है। क्योंकि नीयत सही नहीं है। जातीय जनगणना कराने से भाजपा की पोल खुल जायेगी। समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराने की लगातार माॅग कर रही है।
उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव बहुजन समाज के लिए चुनौती है क्योकि भाजपा संविधान बदलना चाहती है तथा आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि अंबेडकर वाहिनी का संगठन राष्ट्रीय ही नहीं पोलिंग बूथ तक बनने जा रहा है। इसके तैयारी के लिए हम अपने साथियों को बुलाया है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव आदर्श यादव ने कहा कि संविधान में आरक्षण को बचाने की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि दलित, पिछड़े, वंचित और कमजोर तथा संविधान के पैरोकार समाजवादी पार्टी के साथ आएं। भाजपा की योगी व मोदी सरकार पूरी तरह संविधान, लोकतंत्र तथा दलित विरोधी है। भाजपा सरकार सत्ता में कायम रही तो लोकतंत्र संविधान व आरक्षण नहीं बचेगा।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव सियाराम जैसल, ई0 सत्यप्रकाश, राजपति सरोज, भूपेन्द्र कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, जागेश्वर चमार, बंकर भारती, डा0 देवेन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार पासी, संतोष कुमार कोल, धर्मेन्द्र कुमार, दया प्रसाद, राकेश कुमार, सोकिम अहमद, हरिशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।