0 अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मीरजापुर।
शासन की मंशानुरूप महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला महिला अस्पताल, मीरजापुर में जन्मी नवजात बच्चियों का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर श्री लाल बाबू यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा बच्चियों द्वारा केक कटवाकर नवजात बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।
इस दौरान बच्चियों के अभिभावक को बधाई पत्र व बेबी किट देकर बधाई दी गई। माताओं को बधाई देते हुए सभी को यह संदेश दिया कि नए बदलते भारत में बदलो अपनी सोच, बेटियां बनती है सहारा, होती नहीं बोझ अत: बिटिया के स्वस्थ लालन-पालन, उत्तम शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य,व बाल संरक्षण संबंधी योजनाएं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में सभी नवजात बच्चियों का आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया,जिसमें छ: किस्तों में 15000 रुपये प्राप्त होता है।कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी डॉ मंजू यादव, महिला अस्पताल से डाक्टर, नर्स,जिला समन्वयक शालिनी, दिव्या जायसवाल, वन स्टॉप सेंटर से सीता सिंह, उषा ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से स्टाफ उपस्थित रहे।