मिर्जापुर।
मंगलवार को नगर के आर्यकन्या इंटरमीडिएट कालेज में रोटरी व रोटेरैक्ट क्लब मिर्ज़ापुर गौरव द्वारा स्कूल के बच्चों को मासिक धर्म के प्रति जागरूकता व सेनेटरी पैड का वितरण का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल उपस्थित रही।
उन्होंने बच्चों को माहवारी के बारे में जागरूक किया व इस दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान होने वाले दर्द व दिक्कतों से निजात पाने के लिए उन्होंने मेडिटेशन व योगासन का सहारा लेने के लिए सलाह दी और अगर किसी कारण से किसी को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो वह निसंकोच अपने गार्जियन से व डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
स्कूल की छात्राओं ने अपनी सरल व सहज जिला अधिकारी को अपने बीच पाकर बड़ी उत्साहित दिखी। इस अवसर पर आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता वर्मा ने भी जिलाधिकारी का स्वागत किया। रोटरेक्टर अध्यक्ष शक्ति शर्मा ने कहां जैसे कि रामसेतु बनाने में एक गिलहरी ने कंकड़ लाला कर , अपना छोटा सा योगदान दिया था। वैसे ही हम रोटरी व रोट्रेक्ट के सदस्य मिलकर समाज की सेवा करने का काम करते रहते हैं।
रोट्रैक्टर द्वारा जिलाधिकारी मैम को सॉल देकर व तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया जिसमें सचिव रति पांडे, सलोनी सोनी, विकास कुशवाहा, दीपा उमर, रितिका अग्रहरि आशीष मौर्य, सान्या गुप्ता, आदर्श कुमार सौम्या अग्रहरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सेनेटरी पैड का वितरण वारसी मेडिकल शुक्ला तिराहा द्वारा मुफ्त में किया गया।
इस अवसर पर रोटरी सचिव रवीश अग्रवाल, एजी आशीष मल्होत्रा, रोटरी पूर्व अध्यक्ष रवि कटारे, रोटरी पूर्व सचिव जसविंदर सिंह, रोटेरियन आनंद कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन रो. शिवम अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रोटरेक्ट की पूरी टीम उपस्थित रही।