मीरजापुर।
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में माटीकला के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अध्यक्ष जी को मां विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबन्धक, इण्डियन बैंक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता सिचाई एवं जल संसाधन एवं माटीकला से जुड़े प्रजापति समाज के कारीगर भी सम्मिलित हुए।
बैठक में अध्यक्ष जी द्वारा माटीकला से सम्बन्धित कारीगरों को मिट्टी के अच्छे किस्म के बर्तन जैसे थर्मस, प्रेशर कूकर, केतली, गुलदस्ते इत्यादि बनानें हेतु प्रेरित किया गया तथा आवंटित पट्टों, विद्युत एवं पानी की समस्याओं तथा उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी एवं उसके समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।