मिर्जापुर।
मंगलवार को बीमार पड़ी गाय की सूचना पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी नगर के रूखड़घाट वार्ड के लोहिया तालाब रोड पहुंचे, जहा एक महिला द्वारा बीमार गाय को देखकर नपाध्यक्ष को सूचित किया। मौके पर पहुंचे नपाध्यक्ष ने बीमार पड़ी गाय को अपने हाथो से पानी पिलाया। स्थानीय लोगो ने कहा की गाय कल शाम से ही बीमार अवस्था में पड़ी हुई है।उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों से वार्ता की और उसके बेहतर इलाज के लिए नगर पालिका की गाड़ी बुलवाकर पशु चिकित्सालय भेजवाया।
इस दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि ये गाय कल से ऐसी अवस्था में पड़ी है। समाज के लोगो को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को देनी चाहिए थी, जिससे समय रहते इनका इलाज करवाया जा सके।
नगर पालिका द्वारा केवल निराश्रित गौवंश के भरण पोषण हेतु ही गौशाला भेजा जाता है।जबकि बीमार पड़े गौवंशो के इलाज की जिम्मेदारी पशु पालन विभाग की है। पशुपालकों की उपेक्षा के कारण भी ये पशु मरणासन्न अवस्था में पहुंच जाते है। गाय जब तक दूध देती है तक तक पशु पालक उनकी सेवा करते है और दूध न देने की स्थिति में और बीमार होने पर उसे लाकर नगर की सड़को पर छोड़ देते है। इनका इलाज पशु विभाग द्वारा निशुल्क किया जाता है। पशु विभाग द्वारा गौवंश या अन्य किसी भी पशुओं के इलाज के लिए 1962 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।
आपातकालीन स्थिति में पशु विभाग द्वारा एंबुलेंस भी भेजा जायेगा। इसके अलावा गौवंशों के इलाज के लिए पशु चिकित्सक के नंबर 8858314387, 9648164484, 9336477847 पर काल कर सूचना दे सकते है।जिससे गौवंश का इलाज किया जा सके। इस मौके पर सभासद धीरज सोनकर, विकास यादव, किशन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।