0 चुनार एसडीएम द्वारा रात 11 बजे मौके पर पहूंचकर, दोनों गुटों को समझाने की कोशिश
अहरौरा, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मगनदीवाना पहाड़ पर स्थित एक मजार के टूट जाने के आरोप को लेकर दो गुटों के समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बहुत पुराने स्थित मजार को तोड़ दिया गया है वही हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि यहां पर सिर्फ चबूतरा था मजार था ही नहीं।
सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंचकर कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपजिलाधिकारी को सूचना दी गई। रात 11 बजे मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया और मगन दीवाना पहाड़ पर स्थित मां भगवती देवी मंदिर पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।
उपजिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहरा ने बताया की घटना की जानकारी होने के बाद वह स्वयं मौके का जायजा लेने मगन दीवाना पहाड़ पर गए और दोनों पक्षों से बात की दोनों पक्षों से बात करने के उपरांत उन्होंने दोनों बच्चों को तहसील बुलवाकर सुबह बात करने की बात कही और मंदिर परिसर के आसपास पुलिस बल की तैनाती करने का आदेश दिया।