राकेश सिंह/शक्तेशगढ़(मिर्जापुर)।
महज चार पांच साल में लाखों खर्च कर बनाई गयी पुलिया कभी भी बह सकती है। पुलिया की पिलर क्षतिग्रस्त हो गयी है। जी हाँ, हम बात कर रहे है ग्राम रामपुर शक्तेशगढ़ व गोवरदहा ग्राम के शक्तेशगढ़ के बीच बनी पुलिया की, जिसकी एक पीलर क्षतिग्रत हो गयी है। यह पुलिया चार से पाँच वर्ष पूर्व बनाया गया था, जिससे रामपुर सत्तेशगढ़, खम्वाजमती, बलुआ बजाहूर, गोवरदहा, समुदवा, बहेरा, बहेरी, धौहा आदि ग्रामवासियों का आना-जाना होता है। पुलिया केवल उपरी स्लैप के सहारे टीका है और कभी भी दुर्घटना हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का नीव बहुत ही कमज़ोर बनाई गई है। पीलर को नीचे तीन फीट ब्लास्टिंग कर केवल गिट्टी गिट्टी भरकर उसी पर पीलर का निर्माण कराया गया है। अच्छी बरसात न होने के कारण टीका है, नही तो काफी पहले बह गया होता। ग्रामीणो रामचन्द्र सिंह, विनोद गोंड, लालबत गोड, सुनील गोड, दीनानाथ गें रामपहल, शिवलाल गोंड आदि ग्रामिणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इस पुलिया का मरम्मत कराया जाए, जिससे नदी इस पार से उस पार आने जाने में सुविधा हो तथा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्यदायी संस्था के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करें।