मिर्जापुर।
थाना को. देहात पर दिनांक 11.08.2023 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादिनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-179/2023 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा अपहृता को पूर्व में बरामद कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग मं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 23.08.2023 को उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी भरूहना मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त धर्मवीर पुत्र श्रीरामानन्द निवासी खजुहां थाना गोसाईगंज जनपद कन्नौज को रेलवे स्टेशन मीरजापुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।