मिर्जापुर।
नगर के सिटी क्लब सभागार में गुरुवार 24 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सदर क्षेत्र के 101 क्षय रोगियों को जिले की संवेदनशील जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के उपस्थिति में सर्वम सेवा संस्था वाराणसी के द्वारा खाद्य सामग्री भेंट करते हुए इलाज अवधि तक मदद करने के उद्देश्य से गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा क्षय रोग प्रभावित व्यक्तियों से कहा गया कि आप सभी इस रोग का जिस प्रकार नियमित दवा लेते हुए सामना कर रहे हैं। निश्चित है कि आप इस पर शीघ्र विजय अवश्य प्राप्त करेंगे। साथ-साथ मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी रोग से मुक्त होने के पश्चात समाज में क्षय रोगियों के एक अच्छे मार्गदर्शक बनते हुए उन्हें रोग से लड़ने का साहस और हिम्मत अवश्य देने का प्रयास करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल वर्मा द्वारा कहा गया कि आप सभी अपने खान-पान में उचित आहार आहार ले, जिससे कि आप आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत स्थिति में बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप सभी नियमित दवा लेते रहे विश्व की आप जल्द स्वस्थ हो सके, साथ ही यह भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी असुविधा की दशा में आप मुझे सूचना देकर अपनी समस्या का त्वरित समाधान कराने का पूरा अधिकार रखते हैं। कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका निभाने एवं मंच संचालक की भूमिका निभाने वाले क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों की जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी स्तर से ऐसे रोगियों हेतु उपलब्ध सभी निःशुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
श्री यादव द्वारा इस रोग को 2025 तक जड़ से समाप्त करने के माननीय प्रधानमंत्री के लिए गए संकल्प अंतर्गत मीडिया बन्धुओं एवं अन्य उपस्थित जनों से आशा जताते हुए कहा कि आप सभी रोग के बताए गए लक्षणों एवं उससे बचाव तथा सरकारी सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग देश हित में करने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि निर्धारित समय पर इस समस्या पे विजय प्राप्त किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्या द्वारा अपने संबोधन में कहा गयाकि इस जनपद का मैं आभारी हूं जो मुझे यह मानवीय कार्य को करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने ने वादा किया कि यदि मुझे आगामी समय में पुनः ऐसे जनहित कार्य को करने का अवसर दिया गया, तो मैं आज से भी बड़े पैमाने पर क्षय रोगियों के हित में सहयोग करने के लिए अपनी संस्था के तरफ से अग्रसर रहूंगी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के मुख्य संयोजक संजय भट्टाचार्य, सचिव सूरज मौर्य के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉ मुकेश कुमार, डॉ सुदीप कुमार के अलावा क्षय विभाग कर्मी अवध बिहारी कुशवाहा, संध्या गुप्ता, अखिलेश पांडे, पंकज कुमार, सावित्री देवी, विनोद कुमार, संतोष, प्रतीक कुमार, आदि उपस्थित रहे।