News

ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ को सौपा मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन

चुनार, मिर्जापुर।

विकास खंड नरायनपुर के ग्राम रोजगार सेवकों ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक कार्यालय पहुँच कर मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी नरायनपुर ओम प्रकाश को सौपा। ज्ञापन में 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस  एक्सपो लखनऊ के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणा के आदेश को निर्गत कराए जाने व जॉब चार्ट में कार्य जोड़ना सेवा समाप्ति उपयुक्त मनरेगा की ही सहमति से किया जाए, एच आर पॉलिसी लागू कराना व अन्य प्रदेशों की तरह मानदेय में बढ़ोतरी की जाए आदि मांग रही। पत्रक मे ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50% कोटा ग्राम रोजगार सेवकों के लिए आरक्षित किया जाए व आकस्मिक दुर्घटना से सेवकों की मौत होने पर आश्रीतो को सेवा में समायोजित किया जाय एवं रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए सहित आदि मांगे शामिल है। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री सुन्नर पटेल, कोषाध्यक्ष सलामुद्दीन, संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र पटेल, दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, यशवंत कुमार, विजय कुमार सिंह, सुमन सिंह सहित बड़ी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!