मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पूर्ण परियोजनाओं में तत्काल विद्युत संयोजन करते हुये चालू कराया जाय। छानबे के एक गांव में पूर्ण परियोजना पर ट्रांसफार्मर लगानंे का निर्देश देते हुये कहा कि परियोजनाओं में भी स्र्टाटर्स, ट्रासंफार्मर आदि लगाये जाये वह गुणवत्ता पूर्ण हो ताकि बार-बार खराब होने की शिकायत न आयें। सभी परियोजनाओं पर नियमित विद्युत आपूर्ति की जाये। लहुरियादह परियोजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत कनेक्शन करने का निर्देश देते हुये कहा कि इस परियोजना में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। वन विभाग के एन0ओ0सी0 के कारण लम्बित परियोजनाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि पाइप बिछाने के कार्य सहित सड़क आदि में जहां भी एन0ओ0सी0 लेना है आनलाइन आवेदन कर दिया जाय। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी तैमर वन्य जीव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें।