News

चुनार एनआरसी को सक्रिय कर सैम बच्चों को भर्ती कर करे इलाज; लाभार्थियों को वितरित अनुपूरक पुष्टाहार पोषण ट्रैकर एप शत प्रतिशत करे फीड

0 ई कवच एप पर डाटा फीडिंग कम होेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को डाटा फीडिंग सुनिश्चित कराने का दिया गया निर्देश

0 विजयपुर, राजगढ़ अरबन व गुरूसण्डी को फीडिंग में कम प्रगति पर अगले माह शत प्रतिशत फीडिंग कराने का दिया निर्देश

0 प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक कर की गयी समीक्षा

मीरजापुर।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जिला पोषण समिति/सम्भव अभियान की बैठक कर विभिन्न योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोषण ट्रैकर एप पर अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की ग्रोथ मानिटरिंग की फीडिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार समीक्षा के दौरान पाया गया कि पोषण ट्रैकर एप पर सैम बच्चों की फीडिंग की गयी है परन्तु ई कवच एप पर सैम बच्चों का डाटा कम फीड होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ई कवच एप पर डाटा फीडिंग करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया जाय ताकि सैम बच्चों की फीडिंग सम्बन्धी कार्यवाही की जा सकें। एन0आर0सी0 में भर्ती सैम बच्चों के स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह मई 2023 में 24 बच्चें जून 2023 में 30 बच्चें तथा जुलाई 2023 में 29 बच्चों को नामांकन कराया गया। नव निर्मित एन0आर0सी0 सेंटर चुनार में अभी तक एक भी बच्चों का भर्ती न होने से मुख्य विकास अधिकारी ने चुनार प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि चुनार एन0आर0सी0 को तत्काल सक्रिय करना सुनिश्चित करे ताकि जमालपुर, नरायनपुर अथवा आस पास के सैम बच्चों को नजदीकी चुनार एन0आर0सी0 में भर्ती कराकर इलाज कराया जा सके। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एन0आर0सी0 में बच्चों को जांचोपरान्त भर्ती कराया जाय तथा प्रत्येक मुख्य सेविकास प्रत्येक माह कम से कम दो-दो बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केन्द्रो के प्रेरणा कायाकल्प की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल 2036 केन्द्रो का प्रेरणा एप पर कायाकल्प सर्वे कर लिया गया हैं, अवशेष तीन केन्द्र सर्वे शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। समीक्षा बैठक मंे 2022-23 में स्वीकृत 62 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनो के सापेक्ष दो केन्द्र अनारम्भ है शेष पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन दो केन्द्रो पर भी समस्याओं का निदान कराते हुये कार्य प्रारम्भ कराया जाय। एन0आर0सी0 में भर्ती ब्लाकवार समीक्षा में बताया गया कि माह जुलाई में विकास खण्ड सिटी से पांच, सिटी ग्रामीण से 06, छानबे 04, कोन से तीन, लालगंज 04, नरायनुपर दो, सीखड़ व राजगढ़ क्रमशः दो-दो तथा मझवा से एक सैम बच्चें को जनपद मुख्यालय के एन0आर0सी0 में भर्ती कराया गया। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रो पर लर्निंग लैब, आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प, आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रो में शौचालय निर्माण कार्य समीक्षा करते हुये बताया गया कि कुल 44 केन्द्रो पर स्वीकृत के सापेक्ष 42 पूर्ण तथा दो अनारम्भ हैं। निर्माणाधीन केन्द्रो पर आन्तरिक विद्युतीकरण, वाह्य विद्युत संयोजन की समीक्षा की गयी। कुल 24 केन्द्रो पर वाह्य विद्युत संयोजन के लिये धनराशि जमा की गयी जिसमें 14 केन्द्रो पर विद्युत संयोजन अभी तक नही किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुये कहा कि अवशेष केन्द्रो पर तत्काल विद्युत संयोजन सुनिश्चित किया जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत से समन्वय स्थापित सूची उपलब्ध कराते हुये विद्युत संयोजन कराना सुनिश्चित कराये। आधार फीडिंग के सम्बन्ध में बताया गया कि आधार टेबलेट का अपडेट वर्जन सपोर्ट न करने के कारण आधार बनाने में दिक्कत आ रही है िजसकी सूचना लिखित रूप से बाल विकास परियोजना निदेशालय को प्रेषित कर दी गयी हैं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!