News

भारत विकास परिषद भागीरथी कर रहा ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ का आयोजन, 11 स्कूलों के विद्यार्थी Daffodils Public School में कर रहे प्रतिभाग

मिर्जापुर।  

भारत विकास परिषद विद्यार्थियों में भारतीय मूल्यों, भारतीय संस्कारों, भारतीय आस्थाओं तथा भारत की गौरव गाथा के प्रति गौरवपूर्ण भावना के सृजन हेतु वर्ष 2001 से राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न कर रहा है।

भागीरथी शाखा मिर्जापुर के अध्यक्ष धीरज सोनी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का कथन है कि अतीत की नींव पर ही भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण होता है।

भारत के इसी गौरवपूर्ण अतीत और प्रगतिशील वर्तमान से संबंधित विभिन्न विषयों की प्रेरक व ज्ञानवर्धक जानकारी पर आधारित होती है यह भारत को जानो प्रतियोगिता। जिसे आज काशी प्रांत की भागीरथी शाखा मिर्जापुर द्वारा व्यापक पैमाने पर विधालयों में कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर शहर के 11 स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। Daffodils पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे अध्यक्ष ने बच्चों को भारतीय मूल्यों, भारतीय संस्कारों, भारतीय आस्थाओं के प्रति जागरूक भी किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!