News

अच्छे सोच के साथ काम करें, तभी देश बनेगा विकसित: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान पर प्रस्तुत किया गीत/लोकनृत्य, उत्कृष्ट बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित 

जिलाधिकारी ने मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से वंचित नये चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन एवं धरोहर वीथिका का किया लोकार्पण

जिलाधिकारी ने गर्भवती माताओं को गोद भराई कार्यक्रम में दिया पौष्टिक आहार

मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया देशभक्ति लोकनृत्य व गीत

अपने गांव व मिट्टी के पहचान बनाये रखने के दृष्टिगत गांव के धरोहरों को संरक्षित रखने के प्रति दिलाई गयी शपथ

मीरजापुर। 

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विकास खंड नरायनपुर के ग्राम बगही, पचेवरा, टेडुआ एवं बरेव में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ग्राम पचेवरा में आयोजित ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में धरोहर वीथिका का अवलोकन किया, वीथिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का उल्लेख किया गया तथा गर्भवती माताओं का गोदभराई कार्यक्रम में पौष्टिक आहार एवं अन्न प्रशासनसम्पन्न कराया गया। ग्राम पचेवरा में आयोजित ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ में छात्राओं द्वारा देशभक्ति लोकनृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात पुस्तकालय के अवलोकन के पश्चात उत्कृष्ट छात्रों को टिफिन/ज्योमेट्री बाक्स देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी पचेवरा में ही आयोजित ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम ग्रामीणों को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि अच्छे सोच के साथ काम करें तभी देश बनेगा विकसित। तत्पश्चात गांव में नशा मुक्ति के दृष्टिगत पशथ भी दिलाई। स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल सेनानियों को नमन किया। मेरा गांव-मेरा गौरव’ ग्राम पचेवरा के कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के नये चयनित लाभार्थियो को स्वच्छ शौचालय, पेंशन, आवास, राशन कार्ड व घरौनी का स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित।
जिलाधिकारी ने विकास खंड नरायनपुर के ग्राम पंचायत बगही में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मेरा गांव-मेरा गौरव’ ग्राम पंचायत बगही में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित किया। जिलाधिकारी ने अपने गांव व मिट्टी के पहचान बनाये रखने के दृष्टिगत गांव के धरोहरों को संरक्षित रखने के प्रति शपथ दिलाई। विकास खंड नारायनपुर के ग्राम बगही में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नये चयनित स्वच्छ शौचालय, पेंशन, आवास, राशन कार्ड व घरौनी का स्वीकृति पत्र वितरित कर उत्कृष्ट छात्रों व विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ ग्राम पंचायत बगही में आयोजित कार्यक्रम में धरोहर वीथिका व शिलापट्ट का अवलोकन किया, गर्भवती माताओं का गोदभराई कार्यक्रम में दिया पौष्टिक आहार। तदुपरान्त ज्ञान गंगा पुस्तकालय का फीता काटकर किया लोकार्पण/अवलोकन। ग्राम पंचायत टेडुआ में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी के पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा बैंड-बाजा के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने नरायनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत टेडुआ में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत टेडुआ में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान पर गीत/लोकनृत्य प्रस्तुत किया तथा उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया गया। नरायनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत में धरोहर वीथिका व पुस्तकालय का लोकार्पण/निरीक्षण किया गया तथा प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ ही अन्न प्रशासन व गोदभराई कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
ग्राम पंचायत बरेव में प्रभू श्रीराम जी के मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया, तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के नये स्वीकृत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया सम्मानित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा कजरी गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत टेडुआ में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में आने वाली कठिनाईयों से घबराने की नहीं, बल्कि उससे लड़ते हुए हिम्मत से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि गांव में बालिकाओं/महिलाओं के बिना भेदभाव के विकास का समान अवसर प्रदान करने पर बल दिया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा, एवं आलोक प्रसाद, परियोजना निदेशक अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, जिला प्रोवेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा नफीस, जिला पंचायत राज अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!