विजली, पानी, सड़क व नाली निर्माण न होने से परेशान कालोनी वासियों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा पत्रक
0 शहर के केदार नगर कालोनी में बजबजाती सड़को से गुजरना, बॉस बल्लियों के सहारे हो रहे विद्युत आपूर्ति से आये दिन परेशान है कालोनी निवासी
फोटो सहित (12)
मिर्ज़ापुर।
सिटी विकास खण्ड के धौरुपुर अघौली के बीच स्थित केदार नगर कालोनी में रहने वाले लोगो को विगत कई वर्षों से जनता की मूलभूत सुविधा विजली, पानी, सड़क व नाली निर्माण न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि कालोनी के लोगो ने विजली सड़क व नाली निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से इन समस्याओ के सुदृढ करने के लिए मांग किया, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कालोनी वासियों के समस्याओ को निदान कराना मुनासिब नही समझा।रविवार को कालोनी वासियों ने कैबिनेट मंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल के जनसंपर्क कार्यालय पहुँचकर पत्रक सौपा और समस्याओ के निदान की माँग की। केदार नगर कालोनी वासियों द्वारा दिये गए पत्रक में लोगो का कहना है कि जल निकासी के लिए नाली निर्माण न होने के कारण सड़क पर जलजमाव हो रहा है, जो आये दिन दुर्घटना व बीमारी का कारण बन गया है। बॉस बल्लियों के सहारे विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है जिससे तेज आंधी तूफान में कोई भी अप्रिय घटना घट सकता है, लो बोल्टेज की समश्या हर वक्त बनी रहती है।विगत कई वर्षों से सड़कों की मरम्मत न होने से लोग गढ्ढे युक्त सड़क पर चलने को मजबूर है।और सड़कों के अगल बगल के काश्तकार सड़क को भी जोत रहे है। जिससे कालोनी वासियों को आये दिन इन समश्याओ को लेकर दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। पत्रक सौपने वालो में ज्ञानेन्द्र कुमार पांडेय, पंकज दयाल मिश्र, अमरेंद्र दुबे, सतीश पांडेय, राजीव दुबे, पंकज शुक्ला, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, कृष्णानंद उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद तिवारी, रामानुज, एस पांडेय, संजय सिंह समेत कालोनी के अन्य लोग पत्रक सौपने में सामिल रहे।