बाल वैज्ञानिको एवम उनके गाइड टीचर के साथ आयोजित किया गया ऑन लाइन संवाद
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला आयोजन समिति मिर्ज़ापुर द्वारा बाल वैज्ञानिको एवम उनके गाइड टीचर के लिए संवाद कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि बाल वैज्ञानिक बच्चे मुख्य विषय स्वास्थ्य एवम कल्याण के लिए अपने परितंत्र को समझना से सम्बंधित उप विषयो पर स्थानीय स्तर की समस्या पर बनाये गए प्रोजेक्ट में आने वाली समस्याओं का निराकरण विशेषग्यो द्वारा किया जा सके ।जिससे बाल वैज्ञानिको के अच्छे गुणवत्ता के लघुशोध पत्र राष्ट्रीय पर प्रस्तुत किये जा सके। इस संवाद कार्यक्रम में डॉक्टर यस के गोयल वैज्ञानिक वीएचयू पूरा बाल वैज्ञानिक देवांश अग्रहरि, पूरा बाल वैज्ञानिक डॉक्टर शिवम, जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय, पूरा बाल वैज्ञानिक आर्यन प्रसाद, पूरा बाल वैज्ञनिक ओनम सिंह, गाइड टीचर निधि सिंह ने बाल वैज्ञानिको द्वारा बनाये जा रहे प्रोजेक्ट में आने वाली समस्या जैसे परियोजना शीर्षक, सारांश, डेटा कलेक्शन, प्रयोग, डेटा एनालिसिस आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसमे जनपद के विद्यालयों के 123 बच्चे एवम उनके गाइड टीचरो ने प्रतिभागता की। बाल वैज्ञानिको ने अपने प्रोजेक्ट में आने वाली समस्याओं से सम्बंधित परेशानियों को बताया जिनका निराकरण विशेषग्यो ने सरल ढंग से करने के ट्रिप्स दिए। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस ऑन लाइन संवाद के माध्यम से बच्चो के शोध पत्र बनाने में आने वाली प्रत्येक समस्या का निराकरण होने से जनपद स्तर के राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जो 27 अक्टूबर को सेंट मैरिज स्कूल मिर्ज़ापुर में आयोजित होगी अच्छे लघुशोध पत्र प्रस्तुत होंगे, जिनसे अच्छे प्रोजेक्ट राज्य एवम रास्ट्रीय स्तर के लिए चुने जा सकेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के जुगाड़ू वैज्ञानिक आर्यन प्रसाद ने किया।