News

न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण चील्ह पुलिस द्वारा की गयी फरार होने की उद्घोषणा, 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही

 

मिर्जापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा मा0न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/वारण्ट तथा कुर्की की उद्घोषणा आदि की कार्यवाही शत प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है ।
थाना जीआरपी मीरजापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-20/1994 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0-112/1997 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0-104/2011 धारा 379,411 भादवि व मु0अ0सं0-12/2013 धारा 392,411 भादवि में मा0न्यायालय द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने हेतु बार-बार आदेश दिया गया परन्तु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुए । थाना जीआरपी मीरजापुर पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.राजकुमार उर्फ परमात्मा पुत्र पंचम निवासी पुराना बाड़ा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर, 2.शिवप्रसाद कलवार पुत्र मोतीलाल निवासी मझगवां थाना चील्ह जनपद मीरजापुर, 3.तौहीद उर्फ चिमड़ा पुत्र असलम निवासी भिटोरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर व 4.तौहीद पुत्र असलम अली निवासी भटेवरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर के विरूद्ध मा0न्यायालय अपर सिविल जज(जू0डि0)कोर्ट नं0-02, मीरजापुर के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में उप-निरीक्षक हीरालाल यादव व उप-निरीक्षक रामकृपाल यादव थाना चील्ह मय पुलिस टीम द्वारा मुनादी करा कर, सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्तगण के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया । यदि उपरोक्त अभियुक्तगण मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!