News

श्री द्वारकाधीश महाराज के 122 वे झूलनोत्सव में सजी नयनाभिराम झांकियां, दर्शन को उमड़ रही भीड़

0 बकासुर वध, अघासुर वध, कालिया मर्दन, नरसिंह अवतार, रामदरबार, सबरी आश्रम, बालि वध, रासलीला, ब्रज में होरी, गंगा अवतरण, पूतना वध, कंस वध की झाँकियाँ बनेगी आकर्षण का केंद्र

0  5 सितम्बर 2023 को श्री ठाकुर जी का वर्षगाँठ समारोह

मिर्जापुर।

श्री द्वारिकाधीश जी महाराज बुंदेलखंडी मिर्जापुर स्थित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भाद्रपद वादी षष्ठी संवत 1957 (सन 1900) को स्वर्गीय लाल जमुना दास बजाज जी के द्वारा कराई गई थी। मंदिर स्थापना के समय से ही श्रावण मास में एकादशी से पूर्णिया तक झूलन उत्सव का आयोजन किया जाना प्रारंभ हुआ था। प्राचीन परम्परा का निर्वाहन करते हुए मन्दिर के एकमात्र ट्रस्टी प्रदीप कुमार बजाज के द्वारा इस वर्ष 122वाँ झूलनोत्सव 27 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक मनाया जा रहा है।

इस वर्ष मन्दिर के प्रांगण में अनेकों आकर्षक एवं नयनाभिराम झाँकियाँ सजाई गयी हैं, जिसे देखने एवं दर्शन हेतु अपार जन समुदाय एकत्रित होने लगा है। इस वर्ष सजी झाँकियों में बकासुर वध, अघासुर वध, कालिया मर्दन, नरसिंह अवतार, रामदरबार, सबरी आश्रम, बालि वध, रासलीला, ब्रज में होरी, गंगा अवतरण, पूतना वध, कंस वध आदि हैं। नैनाभिराम झांकियों का दर्शन किया जा रहा है। परम्परागत रूप से इस वर्ष भी मन्दिर में द्वारकेश्वर महादेव के शिवालय में अमरनाथ जी की गुफा व हिम शिवलिंग का श्रृंगार किया गया है।

ज्ञात हो कि झूलनोत्सव का पूरा कार्यक्रम वरिष्ठ समाजसेवी परितोष बजाज के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों के सहयोग से किया जाता है। परितोष बजाज नगर के प्रतिष्ठित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजूकेशन सेन्टर, किण्डरगार्टेन विंग एवं सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एकेडमी के निदेशक भी हैं। स्थानीय कलाकारों में शम्भूनाथ चित्रकार, सीताराम बिजली मिस्त्री एवं बबलू मिस्त्री का विशेष योगदान है। झूलनोत्सव हेतु मन्दिर रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रतिदिन खुला रहता है। 27 अगस्त को रात्रि से ही दर्शन शुरू हो गया है एवं 31 अगस्त को मध्यान्ह तक दर्शन हेतु खुले रहेंगे।

पत्राकार वार्ता कर प्रदीप बजाज एवं प्रदोष बजाज ने बताया कि 5 सितम्बर 2023 को श्री ठाकुर जी का वर्षगाँठ समारोह आयोजित होगा। इस समारोह के अन्तर्गत 4 सितम्बर को सायं 5 बजे से श्री द्वारकेश्वर महादेव का कानपुर से आये विद्वान आचार्यों द्वारा रूद्राभिषेक किया जायेगा। 5 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से द्वारकाधीश महाराज का विशेष पूजन आयोजित है एवं सायं 7:00 बजे से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक मूल चन्द बजाज जी, कोलकाता भजन संध्या में सुमधुर भजनों द्वारा भक्ति रस का प्रवाह करेगें। विशेष कलाकारों द्वारा ठाकुर जी महाराज का फूलों से दिव्य श्रृंगार किया जायेगा। इसके साथ ही जन्माष्टमी का उत्सव 6 सितंबर को रात्रि 12:00 बजे आयोजित होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!