मिर्जापुर।
थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.05.2023 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-48/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता की बरामदगी कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए दिनांकः27.08.2023 को उप-निरीक्षक धर्मराज सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कछवां थाना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए नामजद अभियुक्त सोहैल पुत्र गुलाब धुनिया निवासी जोगीपुर कस्बा कछवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।
थाना कछवां पुलिस द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद
थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः14.08.2023 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-122/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता की बरामदगी कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए दिनांकः27.08.2023 को वरिष्ठ उप-निरीक्षक बजरंगबली चौबे मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कछवां थाना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए नामजद अभियुक्त दुर्गानन्द पुत्र राजकुमार निवासी गोनौरा जनपद सुपौल बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः28.08.2023 को उप-निरीक्षक सुशील त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी राम सवारी देवी उर्फ राम सोहारी पत्नी स्व0दौलत सिंह निवासिनी भरेहठा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः28.08.2023 को उप-निरीक्षक अनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी बबऊ मल्लाह पुत्र अमृतलाल मल्लाह निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः28.08.2023 को उप-निरीक्षक सदानन्द सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.श्रीराम पुत्र जयराज निवासी राजापुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ,2.मिन्ता पुत्र हरीलाल निवासी चितांग थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।