एजुकेशन

63 वाँ ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

103 प्राथमिक व 39 पूर्व माध्यमिक विद्यालयो से कुल 700 बच्चो ने किया प्रतिभाग
फोटोसहित 
ब्यूरो रिपोर्ट, पडरी (मिर्ज़ापुर)।

क्षेत्र के पडरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 63 वा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथी रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चो में शारीरिक विकास व उतसाह हेतु खेल भी महत्वपूर्ण है जिससे बच्चो में आगे चलकर निखार ला सकती है व विशिष्ट अतिथि में खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी शशिकान्त श्रीवास्तव व  वीडियो पहाड़ी भावना यादव रही।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती माता के चलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इसके बाद स्काउट के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियो ने ली और स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना  सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए उसके बाद बच्चो द्वारा खेल की सुरुआत हुई जिसमे मुख्य विद्यालयो में यूपीएस बेदौली,तोसवा,दाती,कठनई, पसैया डगमगपुर, पडरी, पीएस में पडरी, तोसवा, भवरख, सिद्धि, बिरोहिया, बेदौली, कठनई समेत अन्य यूपीएस व पीएस विद्यालय सम्मिलित रहे।खेल में मुख्य रूप से लंबी कूद, ऊची कूद, खो खो, कबड्डी, बालीबाल, गोलाफेंक, व अन्य खेल रहे जिसमे  100 मीटर बालिका दौड़ में पीएस बिरोहिया रुपाली प्रथम, बालक वर्ग में पीएस दाढ़ीराम संजय प्रथम, लंबी कूद में यूपीएस माधोपुर कंचन विश्वकर्मा प्रथम , खो खो में यूपीएस रामनगर प्रथम, 400 मीटर दौड़ में यूपीएस छटहा मोहित प्रथम, इसी तरह में यूपीएस तोसवा कपिल द्वितीय,विजयी टीम को मुख्य अतिथी व विशिष्ट अतिथि एवं माननीयों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें निर्णायक टीम में रविकांत द्विवेदी,  प्रदीप दुबे,  रामश्रगार रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विजय श्रीवास्तव, बृजेन्द्र नारायण सिंह,  लालदेव उपाध्याय, बिरेद्र शुक्ला,  जय प्रताप सिंह, माता प्रसाद सिंह,  संजय कुमार सिंह,  राकेश कुमार सिंह ), राधेश्याम सिंह,  जीता शर्मा,  नीतू यादव,  उर्मिला सिंह, राजनाथ तिवारी, श्रीकान्त पाण्डेय, प्रशांत सिंह, मेराज खान समेत कई विद्यालयो के अध्यापक मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!