मिर्जापुर।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के आयोजन में विद्यालय स्तर से जनपद स्तर पर अधिक से अधिक बच्चो की प्रतिभगिता हो, जिससे बच्चे इस गतिविधि को समझ सके।बच्चे स्थानीय स्तर पर लोकल लेवल की समस्या को विज्ञान विधि से हल कर सके। बच्चो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उतपन्न हो सके।
इस सम्बंध में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के पूरा बाल वैज्ञानिक आर्यन प्रसाद, देवांश अग्रहरि, शिवम सिंह ने विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल अदलहाट में बच्चो को बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रोजेक्ट बनाने की पूरी गतिविधि को बताया। विदयालय के प्रबंधक डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने इस गतिविधि में प्रतिभगिता करने के लिए उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विदयालय के प्रबंधक डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी, प्रधानाचार्य शैल तिवारी, विदयालय के अध्यापक आलोक सिंह, प्रवीण सिंह एवम अन्य शिक्षक मौजूद रहे।