मिर्जापुर।
रक्षाबन्धन पर्व के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब विन्ध्याचल की तरफ से नगर क्षेत्र में महिलाओं एवं बहनों की यात्रा हेतु 2 दिवसीय (30-31 अगस्त) निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा का बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक “अभिनंदन” द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम रोटरी क्लब विन्ध्याचल की तरफ से बतौर अतिथि पुलिस अधीक्षक, एआरएम रोडवेज एस. के. सेठ, हुकुम चंद मौर्या (सभासद), रोटेरियन आशीष मेहरोत्रा एजी को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने स्वागत किया एवं निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा हेतु नगर क्षेत्र में कुल 25 ई-रिक्शा संचालित किये गये है जो रक्षाबन्धन के शुभ अवसर पर आने जाने वाली महिलाओं (माताओं एवं बहनों) को उनके गन्तव्य स्थल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबन्धन पर्व पर महिलाओं (माताओं एवं बहनों) की यात्रा हेतु दो दिवसीय रोडवेज बस निःशुक्ल सेवा प्रदान की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ एक अच्छी पहल करते हुए रोटरी क्लब विन्ध्याचल, मीरजापुर द्वारा नगर क्षेत्र में दो दिवसीय निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा भी संचालित की गयी है।
इस सराहनीय पहल का डीएम दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा स्वागत करते हुए प्रोत्साहित किया गया।
अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने सभी को रक्षांबधन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह भाई बहन के स्नेहपर्व पर नगर में आई सभी माताओं एवं बहनों के लिए रोटरी क्लब विंध्याचल के साथियों की ओर से भावपूर्ण उपहार है।
सचिव उदय गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जानकारी दी की सभी ई रिक्शों पर आगे एवम पीछे रोटरी क्लब विंध्याचल का बैनर लगा रहेगा, चालकों की पहचान के लिए उन्हें टी शर्ट भी पहनाया गया एवम भोजन के पैकेट भी दिए गए ताकि वे पुरे दिन निर्बाध सेवा दे सकें।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह डंग, संतोष गोयल, संजय सिंह गहरवार, श्रीगोपाल सोनी, सुशील केसरवानी, रवि गुप्ता, राजेन्द्र नाथ अग्रवाल, मयंक गुप्ता, संदीप जायसवाल, डॉ. अमित केसरवानी, प्रतीक अग्रवाल, रोहित श्रीवास्तव, भूपेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, अमित सिंह, मुकेश जायसवाल, शम्भू नाथ गुप्ता, कुलदीप कुमार सिंह, अजय केशरी, शैलेन्द्र रस्तोगी, अतुल कुमार त्रिपाठी, अनुराग जायसवाल, राजकुमार सोनी, सुर्य वर्धन गुप्ता, सत्यम अग्रवाल एवम रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल की टीम सहित नगर क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।