News

कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम का एन0आई0सी0 में दिखाया गया सजीव प्रसारण; मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के द्वारा अध्यक्ष नगर पालिका को तिलक लगाकर बांधी राखी

मीरजापुर।

शासन की मशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा लखनऊ में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। एन0आई0सी0 मीरजापुर में अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुंदर केसरी, सदर विधायक उप प्रतिनिधि रंजू अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थिति रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी। उपस्थित जन प्रतिनिनिधियों व अधिकारियों ने राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को देखा एवं सुना। तत्पश्चात मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर राखी बांधी गई। बालिकाओं को प्रतीक चेक, सेलिब्रेशन गिफ्ट आदि दिया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में छः किस्तों में दिए जा रहे रूपये 15000 को बढ़ाकर रूपये 25000 करने की घोषणा की गयी। अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा सभी लाभार्थी बालिकाओं को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी डाॅ मंजू यादव, जिला समन्वयक शालिनी, दिव्या जायसवाल, वन स्टाफ सेंटर के कार्मिक ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!