मिर्जापुर।
नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान मे भारतीय वन्यजीव संस्थान की राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन टीम क्रिकेट ओर से राजकीय इंटर कॉलेज मीरजापुर में बाल गंगा प्रहरी कॉर्नर स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित द्वारा किया गया। ज्ञान केंद्र की स्थापना गंगा नदी की जैव विविधता थीम पर आधारित है।
छात्रों को आउट डोर गेम्स, प्रस्तुतियों और अन्य आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से गंगा जैव विविधता के बारे में जागरूक किया गया। बाल गंगा प्रहरी राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा वित्त पोषित परियोजना ‘जैव विविधता और गंगा संरक्षण’ के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा चलाए गए गंगा प्रहरी कार्यक्रम का विस्तार है। इसका उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं को आकर्षक और रचनात्मक माध्यमों के द्वारा गंगा नदी बेसिन की जैव विविधता और मानव कल्याण के लिए इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है।
इस योजना के तहत गंगा नदी बेसिन में सर्वेक्षण कर स्कूलों का चयन किया जाता है और चयनित स्कूलों को ‘बाल गंगा प्रहरी स्कूल’ तथा इसके छात्र-छात्राओं को ‘बाल गंगा प्रहरी’ के रूप में नामांकित किया जाता है।
इस अवसर पर भारतीय वन्यजीव संस्थान के दानिश कलीम, अंशुल भावसार और स्कूल के शिक्षक जय सिंह, राम शंकर और अन्य उपस्थित थे।