News

खिलाड़ियों ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस: नौ बच्चे फिजिकल पास कर आर्मी, सी.आई.एफ.एस मेलेट्री और पुलिस जैसे विभाग मे कार्यरत है: कोच अवधेश सिंह

अहरौरा, मिर्जापुर।

निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिग सेंटर वनस्थली खेल ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि अहरौरा नगरपालिका अध्यक्ष अहरौरा ओमप्रकाश केशरी द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दौड, क्रिकेट व कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें 1500 मीटर बालक वर्ग मे प्रथम अरविंद यादव, द्वितीय सत्येंद्र व तृतीय सुदर्शन रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग मे प्रथम साक्षी द्वितीय खुश्बू व तृतीय वन्दना रही, 800 मीटर बालक मे प्रथम अमरजीत द्वितीय जितेन्द्र व तृतीय कपील रहे। कबड्डी प्रतियोगिता मे कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया फाइनल मैच मे जुडुई ने एकली को रोमांचक मैच मे हरा कर विजयी रहा। वहीं क्रिकेट मैच का फाइनल मीरजापुर और अहरौरा के बीच बराबरी पे रहा और टास की प्रक्रिया द्वारा अहरौरा को विजेता घोषित किया गया। आयोजक अवधेश कुमार सिंह प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि यहां हर वर्ष ये आयोजन कराया जाता है। इस ग्राउंड पर निरंतर तीन वर्षों से सिमित संसाधनों के बीच निःशुल्क स्पोर्ट्स की ट्रेनिग सुबह और सांय चलाई जाती है। नौ बच्चे फिजिकल पास करआर्मी,सी.आई.एफ.एस मेलेट्री और पुलिस जैसे विभाग मे कार्यरत है। स्टेट और नेश्नल प्रतियोगिता मे भी प्रतिभा कर रहे है। यहां 20 से 25 नक्सल और अति पिछड़े गांव के बच्चे प्रशिक्षण लेने आते है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य नक्सली व अन्य गांव मे छुपी खेल प्रतिभा की खोज व बढावा देना है। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल से शारिरिक और मानसिक विकास होता है खेल अनुशासन व भाईचारा मे रहना सिखाता है।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा संघ के मंडल अध्यक्ष व क्रिडा सचिव सुनिल राव, माध्यमिक शिक्षा परिषद मीरजापुर के क्रिड़ा सचिव प्रवीण सिहं, समाजसेवी वीरेंद्र सिंह उर्फ राजू महादेव, बाराडीह ग्राम प्रधान शिवकुमार, पूर्व प्रधान जुडुई डॉ. अशोक शर्मा, आंनद, चंदन पाण्डे, शिक्षक प्रभाकर सिंह भुनेश्वर पण्डेय, सभासद आनंद कुमार, अखिलेश सिंह सहित क्षेत्र दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कोच अवधेश कुमार सिंह सहित ग्राउंड के सभी खिलाड़ियों द्वारा आये सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!